Sonia Jadhav

Add To collaction

डांसिंग कपल - ए लव स्टोरी भाग 11

भाग 11
कुछ दिन बाद….
जूही…..मैं छत पर जा रही हूँ तारा। मैं तुझे अमर बनकर फोन करुँगी, तू थोड़ा ज़ोर से बात करना और कुछ भी उल्टा सीधा बोलकर ब्रेकअप की बात करना और रोना। दादी बाहर ही बैठी है, अमर का नाम सुनकर जरूर आयेगी तेरे कमरे के बाहर। कमरे का दरवाजा हल्का खोलकर रख, मज़ा आएगा।

तारा…. मुझे दुख हो रहा है जूही यह सब करते हुए, दादी को कितना बेवक़ूफ़ बना रहे हैं हम।

जूही…..देख ले तारा तेरी मर्ज़ी है। अगर तुझे अमर से शादी करनी है तो तुझे यह सब करना ही पड़ेगा। अगर तू ने यह सब नहीं किया तो दादी कुछ दिनों में दिल का दौरा आने का नाटक करेगी और तेरी शादी किसी और से करवा देगी।

तारा(दुखी मन से)….. ठीक है जूही तू जा छत पर और मुझे फोन कर।

तारा थोड़ी देर फोन बजने देती है और फिर उठाती है ताकि दादी के कान खड़े हो सके फोन की आवाज सुनकर।

फोन उठाते ही तारा गुस्से से फोन पर बोलने लगी…...अमर तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हो? कितनी बार तुम्हे फोन किया मैंने?
तारा धीरे से दरवाजे की ओट से बाहर देखती है….दादी कमरे के बाहर खड़ी होती है कान लगाए।

तारा ज़ोर से रोने लगती है….. अमर तुम प्लीज ब्रेकअप मत करो, मुझे ऐसे मत छोड़ो। तुम डांस स्कूल में मिलो मुझसे, हम वहाँ बात करते हैं।

क्या….तुमने डांस स्कूल छोड़ दिया है?
अमर… अमर….सुनो तो सही मेरी बात।
फोन कट जाता है और तारा रोने लगती है।

जूही चुपके से छत की सीढ़ियों से देखती है…..दादी तारा के कमरे के बाहर खड़ी होकर चैन की साँस लेती है और कहती है…. शुक्र है भगवान का उस लड़के से पीछा तो छूटा, रोयेगी थोड़े दिन फिर ठीक हो जायेगी।

जूही जैसे ही नीचे आती है, दादी झट से बिस्तर पर लेट जाती है और राम-राम जपने लगती है।

जूही अपने कमरे में जाती है और तारा को गले लगाकर धीरे से कहती है….. काम हो गया। फिर दोनों मुँह बंद करके हंसने लगते है।

जूही…..तारा अब बस कर हंसना और सुन….. थोड़े दिन ज़रा उदास होकर घूम दादी के सामने और 2-3 डांस स्कूल मत जा, उसके गम में छुट्टी मार ले।
तारा……. ठीक है मेरी अम्मा।

रात को तारा को उदास देखकर दादी कमरे में आती है और प्यार से सिर पर हाथ रखकर पूछती है….क्या हुआ मेरी तारा इतनी उदास क्यों है?

तारा दादी के गले लगकर झूठमूठ का रोने लगती है और दादी से कहती है….दादी आप सही थे वो लड़का अमर अच्छा लड़का नहीं है, उसका किसी और के साथ….

दादी(मन ही मन खुश होते हुए)…... चलो तुझे उसकी सच्चाई तो पता चली। वो लड़का डांस स्कूल में मिलेगा तो उससे बात मत करियो।

तारा…. दादी उसने डांस स्कूल छोड़ दिया है।

दादी(मन ही मन….अरे वाह!) चेहरे पर हैरानी दिखाते हुए….अच्छा, देख तारा तू उसके पीछे अपना मन खराब मत कर। मैंने तो पहले ही कहा था जो लड़का अपनी जात का नहीं, वो अपने काम का नहीं। चल सो जा अब।

दादी के जाने के बाद जूही कहती है…..वाह क्या अभिनय किया है तूने।
तारा….चल अब सोने दे जूही, बहुत नींद आ रही है।
तारा और जूही सो जाते हैं।

अगली सुबह जब दादी तारा को घर पर देखती है तो पूछती है…. क्या बात है आज तू डांस स्कूल नहीं गयी?

तारा…. नहीं, आज मन नहीं कर रहा दादी जाने का।

दादी….. जा हो या डांस स्कूल, तेरा मन बहल जायेगा।

दादी….ठीक है दादी, आप कहती हो तो चली जाती हूँ।

तारा घर से बाहर निकलते ही अमर को फोन करती है और उसे 2 स्टॉप आगे मिलने के लिए कहती है।

अमर और तारा पहले मैक डी जाते हैं, वहाँ तारा अमर को ब्रेकअप वाली कहानी सुनाती है जिसे सुनकर अमर बहुत हँसता है।

थोड़ी देर वक़्त बिताने के बाद दोनों डांस स्कूल चले जाते हैं। डांस स्कूल में एक खुशखबरी अमर और तारा का इंतज़ार कर रही होती है। दोनों को डांस स्कूल में डांस टीचर की नौकरी मिल जाती है जिससे दोनों बहुत खुश हो जाते हैं और साथ ही उनके परिवार वाले भी।

❤ सोनिया जाधव

   7
2 Comments

Inayat

20-Dec-2021 04:23 PM

Very good...

Reply

Archita vndna

19-Dec-2021 10:45 PM

इंट्रेस्टिंग है...

Reply